मुझे अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं…’, हफ्ते में 70 घंटे काम के मुद्दे पर बोले नारायण मूर्ति

बीते कुछ महीनों में देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) खासी चर्चा में रहे हैं. दरअसल, उन्होंने हफ्ते में 70 घंटे काम (70 Hours Work A Week) करने की सलाह दी थी, जो बहस का मुद्दा बन गया और किसी ने इंफोसिस को-फाउंडर के बयान के पक्ष में अपनी राय पेश की, तो वहीं कुछ ने इसे नकार दिया.

अब इस चर्चित मामले में नारायण मूर्ति ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उन्हें अपने बयान पर किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है.

‘हमें ज्यादा प्रोडक्टिव होने की जरूरत’

Infosys को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे पर राजदीप सरदेसाई के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे अपने पिछले दिए गए बयान पर कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 70 घंटे महत्वपूर्ण थे, मेरे बयान में इसका मतलब यह है कि आपको बहुत उत्पादक होना होगा. इसके साथ ही नारायण मूर्ति ने कहा कि जिन लोगों को सरकारी लाभ मिला है, उन्हें समाज की भलाई के लिए और भी अधिक मेहनत करनी चाहिए.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *