Motorola और इनफिनिक्स ने दिया तगड़ा गिफ्ट, अब हर किसी हाथ में होगा 108MP कैमरे वाला फोन
कम बजट में शानदार कैमरा वाला फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके लिए तगड़ा ऑफर है। अमेजन की खास डील में मोटोरोला (Motorola) और इनफिनिक्स (Infinix) के 108 मेगापिक्सल के कैमरा वाले फोन बंपर ऑफर और डिस्काउंट में मिल रहे हैं।
आप इन फोन को आकर्षक बैंक ऑफर में भी खरीद सकते हैं। खास बात है कि एक्सचेंज ऑफर में इन फोन पर आपको अडिशननल डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसके अलावा ये फोन शानदार ईएमआई पर भी आपके हो सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों फोन पर दिए जा रहे ऑफर के बारे में।
मोटोरोला G72
6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस मोटोरोला फोन का MRP 21,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 16,280 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 1 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। बैंक डिस्काउंट के लिए आपको SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह फोन 15350 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन की ईएमआई 789 रुपये से शुरू हो रही है।