किम जोंग उन ने छोड़ दी मिसाइल, उत्तर कोरिया को सबक सिखाएगा जापान?

उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन पर नए साल पर फिर से सनक सवार हुआ है। उसने भी तनाव बढ़ाने वाली कारगुजारी को अंजाम दिया है। उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। आरोप है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से एक मध्यम दूरी की मिसाइल फायर की है। उत्तर कोरिया का इस साल का ये पहला मिसाइल टेस्ट है। दक्षिण कोरिया की तरफ से भी ये दावा किया गया है कि किम जोंग उन ने मिसाइल टेस्ट किया है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के मुताबिक उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर बैलेस्टिक मिसाइल दागी है। उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया। मिसाइल कितनी दूर पहुंची है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
उत्तर कोरिया का आखिरी मिसाइल लॉन्च ह्वासोंग 18 अंतरमाद्वीप मिसाइल का था। इसे 18 दिसंबर को पूर्वी सागर से दागा गया था। उत्तर कोरिया की ओर से ये मिसाइल टेस्ट दक्षिण कोरिया के साथ तनावपूर्ण समुद्री सीमा के पास तोपखाने के गोले दागने के बाद किया गया है। दक्षिण कोरिया ने इसी इलाके में उसी तरह की गोलीबारी का अभ्यास किया था। किम जोंग फिर मिसाइल दागने वाले हैं इसकी भनक तो पहले ही लग चुकी थी। कुछ वक्त पहले ही सनकी तानाशाह ने परमाणु हथियारों को लेकर बड़ा बयान दिया था और परमाणु हमले की धमकी दी थी। किम जोंग ने कहा था कि अगर दुश्मन ने उकसाया तो हम परमाणु हमला करने में भी नहीं हिचकिचाएंगे।
इसके बाद उत्तर कोरिया ने इंटरकॉटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल ह्वासोंग 18 को लॉन्च किया था। दावा किया जाता है कि ये उत्तर कोरिया की अब तक की सबसे ताकतवर मिसाइल है। दिसंबर के आखिर में किम जोंग उन ने परमाणु शस्त्रागार को बढ़ाने और अतिरिक्त जासूसी उपग्रह लॉन्च करने की कसम खाई थी। इसे उसने अमेरिका के खिलाफ डिफेंस करार दिया था। उत्तर कोरिया ने पिछले साल करीब हर महीने मिसाइल परीक्षण किया था। जिसके बाद अमेरिका ने कई और प्रतिबंध लगा दिए थे। अब एक बार फिर किम जोंग ने मिसाइल धमाका कर अमेरिका और जापान जैसे देशों को उकसा दिया है। उत्तर कोरिया की मिसाइल टेस्ट पर जापान ने अलर्ट जारी किया है। बार-बार चेतावनी के बावजूद किम की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। जिस तरह उत्तर कोरिया मिसाइल टेस्ट कर रहा है उससे जापान आग बबूला है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *