रेलवे स्टेशन पर बैग लिए खड़ा था युवक, GRP ने टोका, फिर जो मिला, हर कोई रह गया सन्न
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव और आगामी 26 जनवरी को देखते हुए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच, स्टेशन पर जीआरपीए को पर एक युवक बैग लिए नजर आया. युवक कुछ परेशान था और इधर-उधर घूम रहा था. जीआरपी ने जैसे ही बैग खुलवाया तो होश उड़ गए. आनन-फानन में आयकर विभाग की टीम को बुलाना पड़ा. आइये जानते हैं पूरा मामला…
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर अयोध्या प्रतिष्ठा महोत्सव और आगामी 26 जनवरी को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जीआरपी और आरपीएफ को शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नंबर छह पर एक संदिग्ध युवक नजर आया. युवक एक थैला भी लिए इधर से उधर घूम रहा था. जीआरपी ने जैसे ही युवक को रोका तो वह घबरा गया. जीआरपी ने जैसे ही बैग खुलवाया तो वहां पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए.
अभियुक्त के पास से 11. 6 लाख रुपये नगद बरामद हुए. जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह की टीम ने तत्काल युवक को गिरफ्तार कर लिया. आनन-फानन में इनकम टैक्स विभाग की टीम को सूचना दी गई. पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम शैलेश कुमार निवासी बिहार जहानाबाद बताया. गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह एक राइस मिल के कारोबारी के यहां नौकरी करता है. वह व्यवसाय के पैसे को लेने के लिए वाराणसी आया था. यहां से व्यापारियों से रुपये लेकर वापस जहानाबाद बिहार जा रहा था, चेकिंग के दौरान गिरफ्तार हो गया.
पुलिस ने जब पैसे के लेनदेन का हिसाब मांगा तो आरोपी युवक कोई ठोस जवाब नहीं दे सका. न ही कोई कागज इनकम विभाग की टीम की को दिखा सका. इनकम टैक्स विभाग की टीम अभियुक्त से पूछताछ कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पिछले 10 दिन में यह दूसरा मौका है जब कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने किसी संदिग्ध को इस तरह से पकड़ा हो. इससे पहले, 2 जनवरी को एक युवक को कैंट रेलवे स्टेशन से ही 1.84 करोड़ विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया था. बैग की तलाशी में वियतनाम थाई जापान और चाइनीज मुद्रा बरामद हुई थी. ईडी और एटीएस की टीम ने भी युवक से पूछताछ की थी.