बिहार में खेल विभाग का हुआ गठन, बोले तेजस्वी यादव- IPL मैच का भी जल्द होगा आयोजन
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में सरकार ने खेल विभाग का गठन किया है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग से अलग करके इसका गठन हुआ है. यहां लोगों को मौका मिल रहा है. स्टेडियम के निर्माण के बाद जल्द ही यहां IPL मैच का आयोजन होगा. इसके साथ ही बिहार में अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए यह बात कही है. उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि राज्य में खेलकूद को सरकार आगे बढ़ा रही है. यहां अलग- अलग राज्यों से टीम आई है. यहां स्कूल के समय से ही बच्चों को मौका दिया जाता है. इसके बाद वह अपनी प्रतिभा को लोगों को सामने ला पाते हैं. इसके बाद उनके आगे के जीवन के लिए काफी सहुलियत रहती है. इन्हें यहां एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है.
खेल को मिली प्राथमिकता- तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया है कि हम लोगों को हर जगह पर काम करना है. खेलकूद, पढ़ाई- लिखाई और स्वास्थ्य व्यवस्था हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है. नीतीश कुमार की नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार हर पहलुओं को देखते हुए काम कर रही है. यहां किसानों के लिए भी काम किया जा रहा है. बिहार में माहौल काफी अच्छा है. यहां खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य में खेल विभाग का गठन हुआ है. इस विभाग को अलग किया गया है. इसका कारण है कि यहां खेल को सरकार प्राथमिकता दे रही है. उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि बिहार के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है. यहां के लोगों को मौका मिल रहा है.
‘बिहार के खिलाड़ियों को मिला मौका’
डिप्टी सीएम ने कहा है कि स्कूल से लेकर रणजी ट्राफी लेवल पर बिहार के खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. लोगों को धैर्य रखने की जरुरत है और सरकार की ओर से यहां आईपीएल टूर्नामेंट भी कराया जाएगा. बता दें कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ के तहत यहां खिलाड़ियों को नौकरी भी दी जा रही है. यहां 81 खिलाड़ियों को हाल ही में नौकरी दी गई है. सीएम नीतीश कुमार के द्वारा खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था. साथ ही इन्हें अलग- अलग विभागों में नियुक्ति किया गया है. 71 खिलाड़ियों को सीएम ने नियुक्ति पत्र सौंपा था. इसके अलावा 10 खिलाड़ियों को मेडल लाओ- नौकरी पाओ योजना के अंतर्गत पुलिस के विभाग में भर्ती ली गई है. नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. एक अणे मार्ग में कार्यक्रम का आयोजन करके खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया था. इसके साथ ही नए साल में पहली बार उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री ने इसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री खुद मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.