नवरत्न कंपनी को मिला एक और बड़ा ऑर्डर, 13 रुपये से 230 रुपये के पार पहुंचे शेयर
नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सरकारी रेल कंपनी के शेयर मंगलवार को 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 231.80 रुपये पर पहुंच गए हैं।
रेल विकास निगम लिमिटेड, मध्य प्रदेश में एक पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी है। रेल कंपनी को मध्य प्रदेश में मिला यह ऑर्डर 251 करोड़ रुपये का है। रेल विकास निगम को यह ऑर्डर एमपी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से मिला है और इसे 24 महीने में पूरा किया जाना है।
12 रुपये से 230 के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 4 साल से भी कम में 1700 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 27 मार्च 2020 को 12.80 रुपये पर थे। सरकारी कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2024 को 231.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 690 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 29 रुपये से बढ़कर 231.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
11 महीने में कंपनी के शेयरों में 300% से ज्यादा की तेजी
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले 11 महीने में 300 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। सरकारी कंपनी के शेयर 28 फरवरी 2023 को 57.50 रुपये पर थे। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 16 जनवरी 2024 को 231.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 95 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 25 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ चुके हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 56.15 रुपये है।