1977 में डायरेक्टर ने बनाई 4 ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में, कमाई से गदगद हुए मेकर्स
नई दिल्ली. मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) बॉलीवुड के एक ऐसे फिल्म निर्देशक थे, जिनके साथ हर एक्टर काम करना चाहता था. अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई सफल फिल्में दी थीं, लेकिन साल 1977 निर्देशक के लिए बेहद खास साबित हुआ था, क्योंकि उस साल उनकी 4 फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं.
1977 में निर्देशक मनमोहन देसाई की 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. दर्शकों के बीच इन फिल्मों की चर्चाएं तो आज भी होती हैं. अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, धर्मेंद्र, जितेंद्र और रणधीर कपूर को लेकर मनमोहन देसाई ने 4 ऐसी फिल्म बना डाली थी, विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार जो साल 1977 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थीं.
अमर अकबर एंथोनी: मनमोहन देसाई की यह फिल्म साल 1977 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी थी. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी.