महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे क्या कांग्रेस को देंगे झटका! मंत्री चंद्रकांत पाटिल से की मुलाकात
कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा के शिवसेना में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे के भी कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हो गयी है. कांग्रेस के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे ने बीजेपी मंत्री चंद्रकांत पाटिल से मुलाकात की है. इन दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात की फोटो भी सामने आ गई है. खास तौर पर इस यात्रा का समय और यात्रा की फोटो बेहद अहम है.
अगले कुछ दिनों में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. सोलापुर में सुशील कुमार शिंदे का दबदबा माना जाता है. उनकी बेटी प्रणीति शिंदे खुद विधायक हैं. दूसरी अहम बात ये है कि सुशील कुमार शिंदे ने बड़ा दावा किया है. सुशील कुमार शिंदे ने दावा किया है कि उन्हें बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता से पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला है. इसलिए इस बैठक को अहम माना जा रहा है. क्या सच में सुशील कुमार शिंदे बीजेपी में जाते हैं? अब ये देखना अहम होगा.
सुशील कुमार शिंदे और चंद्रकांत पाटिल के बीच हुई मुलाकात
मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रकांत पाटिल और सुशील कुमार शिंदे की मुलाकात सोलापुर में एक कार्यक्रम के मौके पर हुई है. इन दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है. दिलचस्प बात यह है कि अक्कलकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए,सुशील कुमार शिंदे ने दावा किया कि उन्हें और उनकी बेटी प्रणीति शिंदे को एक वरिष्ठ भाजपा नेता से भाजपा में शामिल होने का बड़ा प्रस्ताव मिला था. इसके बाद सुशील कुमार शिंदे और चंद्रकांत पाटिल की मुलाकात हुई.
चंद्रकांत पाटिल सोलापुर के संरक्षक मंत्री हैं. पूर्व सीएम के बयान के बाद वह सुशील कुमार शिंदे के आवास पर गए. इस मौके पर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. जानकारी सामने आई कि दोनों नेता सोलापुर में हो रहे अखिल भारतीय नाट्य सम्मेलन का निमंत्रण देने के लिए मिले थे.
महाराष्ट्र की राजनीति में तीसरे भूकंप का संकेत?
बीजेपी नेता और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने बड़ा दावा किया है. गिरीश महाजन ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव से पहले अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में तीसरा भूकंप आएगा. महाराष्ट्र में दो अहम पार्टियों के बीच फूट पड़ गई है.
बीजेपी दावा कर रही है कि इसके बाद कांग्रेस पार्टी में फूट पड़ जाएगी. उसके बाद आज सुशील कुमार शिंदे का बयान और बाद में चंद्रकांत पाटिल से उनकी मुलाकात की खबर सामने आई है. इससे महाराष्ट्र की राजनीति में तरह-तरह की चर्चाएं छिड़ गई हैं.