22 जनवरी से पहले अयोध्या में तीन मूर्तियां लगेंगी, ये जगह चुनीं गईं
भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर रामनगरी में 22 जनवरी से पहले तीन प्रतिमाएं स्थापित किये जाने की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर महर्षि वाल्मीकि, गणेश कुंड के पास भगवान गणेश और हवाई अड्डे के निकट हाईवे पर भगवान सूर्य की प्रतिमा लगवाने में जुटी हुई है।
अकादमी की निदेशक डा. ऋद्धा शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगने वाली महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा कांस्य की है और बैठी हुई स्थिति में इसकी ऊंचाई छह फीट की है। यह प्रतिमा इंदौर के मूर्तिकार ने बनाई है। भगवान गणेश और भगवान सूर्य की प्रतिमाएं उड़ीसा सैण्ड स्टोन की हैं।
अकादमी की ओर से अयोध्या दीवारों पर चित्रकारी भी करवाई जा रही है। अयोध्या में राम की पैड़ी के पास सिंचाई विभाग की दीवार पर 1200 वर्गफीट, हवाई अड्डे के पास सीआरपीएफ की दीवार पर लगभग तीन हजार वर्गफीट में चित्रकार रामकथा के विभिन्न प्रसंग रच रहे हैं। यह चित्रकार प्रदेश के सीतापुर, लखनऊ, प्रयागराज, झांसी व कई अन्य जिलों से बुलाए गए हैं। इन्हें संस्कृति विभाग के आतिथ्य में ठहराया गया है। 10 जनवरी से 30 चित्रकार दीवारों पर चित्रकारी कर रहे थे, अब 20 चित्रकार अपना काम पूरा करने में दिन रात जुटे हुए हैं।