Ayodhya Ram Mandir: “मंदिर समारोह भाजपा और संघ का विशुद्ध राजनीतिक प्रोजेक्ट है”, जयराम रमेश ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी ने अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित हो रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजनैतिक कार्यक्रम बताया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस द्वारा मंदिर समारोह कार्यक्रम का निमंत्रण अस्वीकारने के कुछ बाद पार्टी के मीडिया सेल के प्रभारी जयराम रमेश ने बीते बुधवार को कहा कि मंदिर समारोह विशुद्ध रूप से भाजपा और आरएसएस का ‘राजनीतिक प्रोजेक्ट’ है।
काग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान मोकोकचुंग में कहा, “भारत में तो हर परिवार के पास एक मंदिर है। मेरे पास भी मंदिर है। अयोध्या में जो किया जा रहा है, वो सीधे तौर पर भगवान राम का राजनीतिकरण है।”
राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाला कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम है। यह बीजेपी और आरएसएस का राजनीतिक प्रोजेक्ट है और इसके जिरिये वो ‘धर्म’ का दुरुपयोग हैं।”
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा 22 जनवरी के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण ठुकराए जाने के बाद से राजनीतिक घमासान तेज हो गया है।