Anti Ageing Face Pack: झुर्रियों को खत्म कर स्किन को टाइट बनाएगा ये फेस पैक, इन चीजों से मिलाकर बनाएं
बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर भी साफ दिखने लगता है। लेकिन 30 के बाद ही अगर स्किन ढीली हो गई है और उसमे झुर्रियां सी नजर आना शुरू हो गई हैं। तो जरूरत है कि स्किन को एंटी एजिंग ट्रीटमेंट देने की।
जिससे कि शुरू हो रहीं फाइन लाइंस रुक जाएं और एजिंग का प्रोसेस धीमा हो जाए। तो अगर आप चेहरे पर दिखने लगीं झुर्रियों और ढीली स्किन को टाइट करना चाहती हैं तो इस एंटी एंजिंग फेस पैक को लगाएं।
एंटी एजिंग फेस पैक बनाने की सामग्री
घर में असरदार एंटी एजिंग फेस पैक बनाने के लिए कुल 6 सामग्री की जरूरत होगी।
एक चम्मच जिलेटिन पाउडर
तीन चम्मच कच्चा दूध
एक चौथाई चम्मच हल्दी
एक विटामिन ई की कैप्सूल
एक चम्मच चावल का आटा
दो बूंद एसेंशियल ऑयल
किसी कटोरी में कच्चा दूध लेकर उसमे हल्दी, विटामिन ई कैप्सूल और चावल का आटा अच्छी तरह से मिक्स करें। साथ में कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल की भी डाल दें। अब इस मिक्सचर को गैस पर धीमी आंच पर गर्म करके कुछ देर पकाएं। जब ये अच्छी तरह से पक जाए तो गैस पर से नीचे उतार लें। हल्का ठंडा हो जाने के बाद जिलेटिन पाउडर मिलाएं और सॉफ्ट क्रीमी पेस्ट बनाकर तैयार कर लें।