आया बड़े ही काम का अपडेट, रात में यूज करने वाले बच्चे हुए परेशान
M eta ने nighttime nudges नाम से एक नया फीचर्स लॉन्च किया है। मेटा का यह फीचर उन बच्चों के लिए है जो इंस्टाग्राम का अधिक इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम का यह फीचर देर रात को बच्चों को फोन इस्तेमाल करने से रोकेगा।
इस फीचर के ऑन होने के बाद यह रात में बच्चों को 10 मिनट से अधिक समय तक इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करने देगा। प्रत्येक 10 मिनट पर यह रिमाइंडर देगा।
इंस्टाग्राम ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए कहा है कि सोना बच्चों के लिए बेहद जरूरी है। चाहे वह बड़ा हो या बच्चा हो सभी के लिए अच्छी नींद जरूरी है। इस फीचर को इसलिए लॉन्च किया गया है ताकि बच्चे देर रात तक फोन का इस्तेमाल ना करें और समय पर सो जाएं।
इंस्टाग्राम का यह फीचर Reels और Direct Messages के लिए काम करेगा। यह फीचर बच्चों को एप बंद करने के लिए बार-बार रिमाइंडर देगा।
इसके अलावा मेटा ने यह भी कहा है कि वह बच्चों की टाइमलाइन पर कंटेंट को पहले के मुकाबले बेहतर तरीके से फिल्टर भी करेगा।