Hair Spa At Home: सैलून की तरह घर पर इस तरह करें हेयर स्पा, 1,000 की बजाय सिर्फ खर्च होंगे 250!

बालों में रूखापन कम करने के लिए और स्कैल्प से डेड स्किन निकालने के लिए स्पा ट्रीटमेंट किया जाता है, वहीं सर्दियों में हेयर स्पा बेहद जरूरी हो जाता है क्योंकि ठंडे मौसम में अक्सर लोगों को डैंड्रफ की समस्या हो जाती है, जिससे हेयर फॉल काफी तेजी से होने लगता है.

सैलून में जाकर हेयर स्पा करवाने के अच्छे-खासे पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इसके लिए नॉर्मल पार्लर में जहां 800 से 1000 रुपये तक लगते हैं वहीं हेयर स्पा के लिए आपको कई जगह 1500 से से लेकर 2000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन कुछ ही सिंपल स्टेप्स में घर पर ही हेयर स्पा किया जा सकता है और वो भी काफी किफायती दामों में.

हेयर स्पा 15 से 20 दिन में अगर करते रहते हैं तो इससे धीरे-धीरे डैंड्रफ की प्रॉब्लम तो खत्म हो ही जाती है, इसके साथ ही हेयर फॉल भी कम हो जाता है. बाल हेल्दी के साथ ही शाइनी भी बनते हैं. हेयर स्पा एक ऐसा ट्रीटमेंट है जिसमें क्रीम, कंडीशनर और भाप आदि से बालों की डीप कंडीशनिंग की जाती है. चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं घर पर हेयर स्पा करने का तरीका.

हेयर स्पा के लिए क्या चाहिए होगा सामान?

घर पर हेयर स्पा करने के लिए आपको चाहिए होगा, शैंपू, स्पा क्रीम या फिर कंडीशनर (इतना होना चाहिए कि बालों में अच्छी तरह से लग जाए), एक साफ सुथरा तौलिया और गर्म पानी. हेयर स्पा क्रीम मार्केट में 270 या फिर तीन सौ तक की मिल जाएगी और आराम से ये क्रीम दो से तीन बार के लिए हो जाएगी.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *