दुनिया की वो अनोखी जगह जहां गाड़ी चलाते ही संगीत सुनाने लगती हैं सड़कें, मिनटों में हो जायेगें यहां की खूबसूरती के फैन
किसी शानदार सड़क पर चलने का जो मजा है, वो किसी और रास्ते में नहीं मिल सकता। फर्राटेदार दौड़ती गाड़ी, आसपास दिखते शानदार नजारे बेहद ही हसीन लगते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि सड़क भी कभी गुनगुना सकती है?
जी हां दुनिया की एक ऐसी जगह है जहां सड़कों पर जब गाड़ी चलती है तो अपने आप म्यूजिक बजने लगता है।
कहां है ये सड़क
आप भी सोच रहे होंगे, ऐसी कौन सी जगह है, जहां सड़कें म्यूजिक देती हैं या गाड़ी चलाने पर बजती हैं, तो बता दें, अमेरिका के लैंकेस्टर शहर में है।
सोशल मिडिया पर कारोबारी आनंद महिंद्रा ने की शेयर
वैसे इस सड़क को कारोबारी आनंद महिंद्रा ने भी हाल ही में शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रही है, जिसमें सड़क पर निकलती हुई धुन लोगों को काफी पसंद आ रही है।
गुनगुनाती हैं सड़कें
बता दें, इस शहर में जब गाड़ी स्पीड ब्रेकर से गुजरती है, तो अपने आप म्यूजिक निकलने लगता है। बता दें, छोटे से लेकर स्पीड ब्रेकर गति को नियंत्रित करने के लिए ज्यादातर सड़कों पर बनाए गए हैं, जिसमें टायर चढ़ते ही बढ़िया धुन सुनाई देती है।