Invasive Apps: सबसे ज्यादा डेटा इकट्ठा कर रहे आपके फोन में रखे ये 2 ऐप्स, ये सब जानकारी होती है ट्रैक

फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और ट्विटर (X ) चार ऐसे ऐप्स हैं जो आपको अधिकतर लोगों के फोन में दिखेंगे. इनके अलावा भी कुछ प्रमुख ऐप्स हैं लेकिन इन ऐप्स को भारत में लगभग हर व्यक्ति यूज करता है.

इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें सबसे ज्यादा डेटा कलेक्ट करने वाले ऐप्स के बारे में बताया गया है. Surfshark नाम की साइबर सुरक्षा कंपनी के अनुसार, मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम, 2 ऐसे ऐप्स हैं जो यूजर्स का सबसे ज्यादा डेटा चुराते हैं. इस डेटा का इस्तेमाल कंपनी अपने फायदे के लिए करती है.

रिसर्च में शामिल थे 100 ऐप्स 

Surfshark नाम की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने 100 पॉपुलर ऐप्स को अपनी रिसर्च में शामिल किया था. इसमें से फेसबुक और इंस्टाग्राम केवल 2 ऐसे ऐप्स निकले जो सबसे ज्यादा डेटा को कलेक्ट कर रहे हैं. बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि जब मेटा के इन ऐप्स को ‘मोस्ट इनवेसिव ऐप्स’ की कटैगरी में रखा गया हो. इससे पहले भी अलग-अलग रिसर्च फर्म ने यही बात कही है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *