फिल्ममेकर पिता ने बनाई ऐसी धांसू फिल्म, एक झटके में संवार दिया बेटे का करियर
नई दिल्ली. 11 साल पहले एक फिल्ममेकर पिता ने बेटे के डूबते करियर को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था. उन्होंने पर्दे पर ऐसा एक्सपेरिमेंट किया जो ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल हुआ बल्कि बेटे का करियर भी संवर गया.
हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ की जिसके निर्देशन और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी उनके पिता राकेश रोशन ने संभाली थी. (फोटो साभार: IMDb)
ऋतिक रोशन ने साल 2000 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से की थी. इसमें उन्होंने अमीषा पटेल के साथ स्क्रीन शेयर किया था. ‘कहो ना प्यार है’ मूवी को ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने बनाई थी. रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिर ऋतिक रोशन रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. (फोटो साभार: IMDb)
साल 2001 में ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम किया. इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और काजोल जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. करण जौहर के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद ऋतिक रोशन का करियर ट्रैक से उतर गया था और उनकी एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटने लगीं. (फोटो साभार: IMDb)