Exclusive: संदीप सिंह बोले- पंकज त्रिपाठी ‘हां’ नहीं करते तो ‘मैं अटल हूं’ फिल्म नहीं बनती

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक फिल्म मैं अटल हूं, बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. पंकज त्रिपाठी फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका को जीवंत कर रहे हैं.

इस फिल्म के निर्माताओं में संदीप सिंह का नाम भी शुमार है. संदीप सिंह से उनकी इस फिल्म और आनेवाले प्रोजेक्ट्स पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत.

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी में आपको सबसे ज्यादा क्या अपील कर गया , जो आपने फिल्म बनाने का फैसला किया ?

भारतीय इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी महान राजनेताओं में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने शब्दों से विपक्षी पार्टियों के लोगों के भी दिल जीत लिए थे. उन्होंने प्रगतिशील भारत का ब्लू प्रिंट तैयार किया था. एक फिल्म मेकर के तौर पर मुझे लगता है कि इन सब अनसुनी कहानियों को कहने के लिए सिनेमा सर्वश्रेष्ठ माध्यम है, इसलिए हमने इस पर फिल्म बनाने का फैसला किया. कइयों का कहना है कि चुनाव की वजह से हम ये फिल्म बना रहे हैं. अगर ऐसा होता तो हम सिर्फ उनकी राजनीतिक विचारधारा को दिखाते थे लेकिन इस फिल्म में उनके व्यक्तित्व और उनकी कविताओं को कहानी का मुख्य आधार बनाया गया है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *