जल्द आ रहा है Samsung का ‘लोहा’ फोन, मजबूती की मिसाल होगी स्क्रीन!

भारत में फ्लैगशिप मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज़ के बाद टेक की दिग्गज कंपनी सैमसंग जल्द बाज़ार में एक और तगड़ा फोन गैलेक्सी XCover 7 लॉन्च करने के लिए तैयार है. Gizmochina की एक रिपोर्ट के मुताबिक मॉडल नंबर ‘SM-G556B’ वाले नए सैमसंग स्मार्टफोन को नवंबर 2023 में भारत में BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है.

पता चला है कि इस फोन को मलेशिया और थाईलैंड में भी सर्टिफिकेशन मिल चुका है.

सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 7 में IP68 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिलने की उम्मीद की जा रही है और इसके सामने की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ फ्रंट में प्रोटेक्शन होने की बात भी सामने आई है. सैममोबाइल पेज पर भी इस फोन को लेकर कई जानकारियां बताई गई है. फोन को रग्ड फोन कहा गया है, और बताया गया है कि इसे रफ एंड टफ कंडिशन में भी काम कर सकेगा.

आने वाले सैमसंग के इस फोन में 6.6-इंच का FHD + TFT डिस्प्ले हो सकता है और इसे ऐसा बनाया जाएगा जिसे दस्ताने के साथ भी टच किया जा सके. इसका डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ से प्रोटेक्टेड है, जो इसकी मजबूती को बढ़ाता है.

सैमसंग गैलेक्सी XCover 7 को 6nm प्रोसेस पर बेस्ड ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 6100+ चिपसेट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *