₹1100 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा, 30 जनवरी को बड़ी बैठक
बीते शनिवार को टाटा की कंपनी वोल्टास के शेयर (Voltas share price) में बिकवाली थी लेकिन इसे लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक यह शेयर 1100 रुपये के पार जाएगा।
ब्रोकरेज ने शेयर के लिए यह अनुमान ऐसे समय में लगाया है जब कंपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है।
क्या है शेयर की कीमत
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शनिवार को वोल्टास के शेयर की कीमत 1023 रुपये थी। एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले शेयर में 2.61% की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि शनिवार को शेयर बाजार में नॉर्मल ट्रेडिंग हुई थी। दरअसल, 22 जनवरी यानी सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की वजह से शेयर बाजार बंद रहेंगे। यही वजह है कि शनिवार को नॉर्मल ट्रेडिंग हुई।
शेयर का टारगेट प्राइस
वोल्टास के शेयर के लिए ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने बाय रेटिंग दी है। इसके साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस 1150 रुपये तय किया है। इस बीच, एक अन्य ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने वोल्टास के दिसंबर तिमाही नतीजों को लेकर अनुमान जारी किया है। इस अनुमान के मुताबिक वोल्टास के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल आधार पर 305.9% की बढ़ोतरी होगी और कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 109.6 करोड़ रुपये हो जाएगा। प्रभुदास लीलाधर के अनुसार कंपनी की बिक्री साल दर साल 17.5 प्रतिशत बढ़कर 2,355.8 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।