700 कारें, 4000 करोड़ का महल… दुनिया का सबसे अमीर परिवार, अंबानी और अडानी से भी ज्‍यादा है संपत्ति

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का परिवार 2023 में दुनिया का सबसे अमीर परिवार बन गया है। इस परिवार की कुल सपंत्ति के सामने दुनिया के बड़े-बड़े अमीर कहीं नहीं ठहरते हैं। इस परिवार की अमीरी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कसर अल-वतन नाम के जिस राष्ट्रपति महल में ये फैमिली रहती है, वो जो पेंटागन के आकार का तीन गुना ज्यादा बड़ा है। इस परिवार की कुल दौलत भारत के दो सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की कुल संपत्ति से भी अधिक है।

GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान इस परिवार के मुखिया हैं। उनके 18 भाई और 11 बहनें हैं। अल नाहयान के नौ बच्चे और 18 पोते-पोतियां भी हैं। अल नाहयान शाही परिवार के पास 305 बिलियन डॉलर (25,38,667 करोड़ रुपये) की संपत्ति है। वॉलमार्ट आईएनसी को पीछे छोड़ते हुए 2023 में अल नाहयान दुनिया का सबसे अमीर परिवार बन गया है। इस परिवार के पास दुनिया के लगभग छह प्रतिशत तेल भंडार, मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब और कई प्रसिद्ध कंपनियों में हिस्सेदारी है। इन कंपनियों में गायिका रिहाना के सौंदर्य ब्रांड फेंटी से लेकर एलोन मस्क के स्पेस एक्स तक शामिल हैं।

कारों का है बड़ा कलेक्शन

मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के छोटे भाई शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास 700 से ज्यादा कारों का कलेक्शन है, इनमें दुनिया की सबसे बड़ी एसयूवी के साथ पांच बुगाटी वेरॉन, एक लेम्बोर्गिनी रेवेंटन, एक मर्सिडीज-बेंज सीएलके जीटीआर, एक फेरारी 599XX और एक मैकलेरन एमसी12 शामिल हैं। राष्ट्रपति के भाई तहनून बिन जायद अल नाहयान परिवार की मुख्य निवेश कंपनी के प्रमुख हैं, जिसका मूल्य पिछले पांच सालों में करीब 28,000 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी की इस समय वेल्यू 235 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। कंपनी कृषि, ऊर्जा, मनोरंजन और समुद्री व्यवसायों से जुड़ी है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं।

यह परिवार अबू धाबी में कसर अल-वतन राष्ट्रपति महल में रहता है, जिसमें सोने से काफी काम हुआ है। ये संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद ऐसे कई महलों में से सबसे बड़ा है। 94 एकड़ में फैले इस बड़े गुंबद वाले महल में 3,50,000 क्रिस्टल से बना एक झूमर और कई बेशकीमती ऐतिहासिक कलाकृतियां हैं। शाही परिवार के पास पेरिस और लंदन सहित दुनिया के कई बड़े शहरों में महंगी संपत्तियां हैं। परिवार के पूर्व मुखिया को तो ब्रिटेन के सबसे पॉश इलाकों में उनकी कई संपत्तियां होने की वजह से ‘लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन’ तक कहा जाता था। 2015 में आई न्यूयॉर्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई के शाही परिवार के पास ब्रिटिश शाही परिवार के ही बराबर संपत्ति है।

मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के अबू धाबी यूनाइटेड ग्रुप ने 2008 में यूके फुटबॉल टीम मैनचेस्टर सिटी को 2,122 करोड़ में खरीदा था। कंपनी के पास सिटी फुटबॉल ग्रुप का 81 प्रतिशत हिस्सा भी है जो मैनचेस्टर सिटी, मुंबई सिटी, मेलबर्न सिटी और न्यूयॉर्क सिटी फुटबॉल क्लब भी ऑपरेट करता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *