रामलला की स्वागत में बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स, बनाने में भी हैं आसान

आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. अयोध्या नगरी में नवनिर्मित राम मंदिर श्रीराम के स्वागत में सजधज कर तैयार है.

रंगोली

सज गया मंदिर

फूल, लाइट्स, खूबसूरत रंगोली से राम मंदिर को सजाया गया है. देश के कोने-कोने में राम मंदिरों को सजाया गया है. आज का दिन एक यादगार पल होने वाला है.

मंदिर डिजाइन

रंगोली 

रामलला के स्वागत में अधिकतर लोगों ने अपने घरों को भी फूलों, लाइट्स, दीयों से सजाया है. घर के आंगन में खूबसूरत रंगोली बनाई है.

मंदिर रंगोली

ऐसे बनाए रंगोली

यदि आपने अब तक नहीं बनाई अपने घर के आंगन, पूजा स्थल या फिर लिविंग रूम में तो इन बेहद ही आसान रंगोली डिजाइन को आप झटपट बनाकर अपने घर को सजा सकते हैं.

छवि वाली रंगोली

छवि वाली रंगोली

राम जी के भक्त अपने श्रीराम की छवि वाली रंगोली भी अपने घर के आंगन, पूजा स्थल पर जरूर बनाएं. यदि आप रंगोली बनाने में माहिर हैं तो इस डिजाइन को आप तुरंत बना लेंगे. इसके साथ में जय श्री राम, जय जय श्री राम लिखना ना भूलें.

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *