रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता के कपड़ों पर क्यों हुआ था विवाद? सरकार ने बदलवा दी थी ड्रेस
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. हर ओर महौल राममय है. ऐसा ही कुछ आज से सालों पहले टीवी पर आने वाली रामानंद सागर की रामायण के समय हुआ करता था. पर उसके टेलीकास्ट होने से पहले ही सीता के कपड़ों पर विवाद हो गया था. ये क्या विवाद था और क्यों हुआ, आइए आपको बताते हैं.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो गई. हर ओर राम-राम की गूंज है. ‘रामायण’ और राम को टीवी के जरिए घर-घर पहुंचाने का श्रेय रामानंद सागर को जाता है. उनकी ‘रामायण’ ने भारतीय टीवी का भाग्य बदल दिया. उस जमाने में इसका एक एपिसोड बनाने में 9 लाख रुपए लगते थे और एक एपिसोड से कमाई होती थी लगभग 40 लाख. इस शो ने राम बने अरुण गोविल और सीता बनी दीपिका चिखलिया को घर-घर में पॉपुलर कर दिया. उनकी प्रसिद्धि किसी सुपरस्टार से कम नहीं थी. लेकिन इस प्रसिद्धि से पहले कुछ विवाद भी हुए. उन्हीं में से एक था सीता के कपड़ों को लेकर हुआ विवाद.
जब ‘आदिपुरुष’ आई, तो लोगों ने सीता के पहनावे से आपत्ति थी, ऐसा ही कुछ रामानंद सागर की ‘रामायण’ के साथ हुआ था. एक बार वो सीता के ब्लाउज को लेकर इस कदर विवाद में फंसे थे कि उन्हें शो को रिलीज करने में लगभग दो साल से भी ज्यादा का वक्त लग गया था. लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने एक बार बताया था कि उस वक़्त रामायण का टेलीकास्ट बहुत बड़ा मुद्दा बन गया था.
हर छोटी-छोटी बात पर नज़र रखी जाती थी. एक समय के बाद शो को टीवी पर लाए जाने के फैसले में इंडियन ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री को भी शामिल किया गया. रामानंद सागर ने ‘रामायण’ के तीन पायलेट एपिसोड शूट किए थे. उस वक़्त रिलीज को लेकर सरकार काफी सतर्क थी. सरकारी नुमाइंदों ने शो देखने के बाद कई मुद्दे उठाए थे.
सुनील लहरी बताते हैं,
“ऐसा महसूस हो रहा था कि वो इस शो को टालना चाह रहे हैं. वहीं रामानंद सागर जी भी अपनी जिद पर अड़े थे. मिनिस्ट्री वालों ने सीता के ब्लाउज पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि माता सीता कट स्लीव ब्लाउज नहीं पहन सकती हैं. दूरदर्शन वालों ने भी इसका विरोध किया था. उन्होंने शो को टेलीकास्ट करने से मना कर दिया था.”
इन सब आपत्तियों के बाद रामानंद सागर ने दोबारा सीता के कॉस्टयूम पर काम किया. कट स्लीव ब्लाउज को फुल स्लीव का किया गया. इस समेत कई अन्य आपत्तियों की वजह से सीरियल लगभग दो साल तक रुका रहा.