आज लता मंगेशकर होतीं तो कुछ ऐसा सुनाई देता ‘राम आएंगे’ भजन, आवाज सुनकर नम हुईं फैन्स की आंखें
लीजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर ने इंडियन म्यूजिक इंड्सट्री में ऐसा सदाबहार गाने दिए. म्यूजिक में उनका योगदान इतना ऐसा रहा कि जब वो इस दुनिया से गईं तो अपने फैन्स के दिलों में एक खालीपन छोड़ दिया.
आज भी म्यूजिक लवर्स उनकी दिलकश आवाज सुनने को तरसते हैं. इसलिए जब लता मंगेशकर की आवाज में ‘राम आएंगे’ भजन वायरल हुआ तो लोगों ने इसे खूब पसंद किया. ये गाना AI की मदद से बनाया गया. इसे लता मंगेशकर की आवाज में सुनकर इंटरनेट यूजर्स इमोशनल हो गए. लता मंगेशकर की एआई-जनरेटेड आवाज में ‘राम आएंगे गाना’ ऑनलाइन सामने आया है.
लता मंगेशकर अपनी सुरीली आवाज और विनम्र स्वभाव के लिए जानी जाती रही हैं. उनके दुखद निधन के दो साल बाद भी देश उन्हें याद करता है और उनकी आवाज में कुछ सुनने को तरसता है. हाल ही में एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ऑडियो क्लिप शेयर की इसमें जो आवाज सुनाई दे रही थी वो लता मंगेशकर की आवाज की तरह ही थी. इसे सुनने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने भी यही दावा किया कि ये AI जनरेटेड ऑडियो है.