मोबाइल से ज़्यादा काम करेगा ‘खिलौने’ सा दिखने वाला डिवाइस! नहीं चाहिए कोई ऐप
फोन की ज़रूरत आजकल सभी को पड़ती है. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके पास मोबाइल न हो. मोबाइल फोन के आने के बाद सिर्फ एक दूसरे से बात करना आसान नहीं हुआ बल्कि जब स्मार्टफोन आया तो कई और सुविधाएं भी साथ आ गई. अब फोन में मौजूद तमाम ऐप की मदद से कैब बुकिंग, खाना ऑर्डर और बैंक का काम भी फोन पर किया जा सकता है.
तकनीक इतनी तेजी से बढ़ रही है कि जब भी कोई नया फोन लॉन्च होता है, उसमें कोई खास तकनीक देखने को मिलती है.
कुछ समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर काफी चर्चा है. सैमसंग ने भी हाल ही में अपने लेटेस्ट गैलेक्सी S24 सीरीज़ फोन में AI फीचर दिया है. इसके अलावा हाल ही में आयोजित हुए CES 2024 में भी कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को पेश किया गया.
इसी बीच एक खास डिवाइस ने सबका ध्यान खींचा है. इस डिवाइस का नाम Rabbit r1. ये AI असिस्टेंट गैजेट बिलकुल फोन की तरह आपके पॉकेट में फिट हो जाएगा, और ये कस्टमाइज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस गैजेट को US के एक स्टार्टअप ने पेश किया है.