Ram Mandir Opening: 24 जनवरी से शुरू होगा BJP का श्रीराम जन्मभूमि दर्शन अभियान, अयोध्या इकाई पर बड़ी जिम्मेदारी, जानें- तैयारी
अयोध्या में भगवान रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. रामभक्त अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए बेसब्र हो रहे हैं.
आज सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की अयोध्या यूनिट के लिए इनके साथ समन्वय करना एक चुनौती पूर्ण कार्य होगा, बीजेपी ने जिला ईकाई को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
24 जनवरी से भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान श्रीराम जन्मभूमि दर्शन की शुरुआत हो जाएगी. जिसके लिए बीजेपी की ओर से पार्टी की जिला इकाई को अयोध्या धाम में आने वाले सभी भक्तों के लिए उचित व्यवस्था और स्वागत करने का काम सौंपा गया है. जिला इकाई के कार्यकर्ताओं को श्रद्धालुओं के स्वागत को सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी दी गई है.
बीजेपी का ‘श्री राम जन्म-भूमि दर्शन’ अभियान
भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए ‘श्री राम जन्म-भूमि दर्शन’ अभियान की शुरूआत की है. इसके तहत देश के सभी संसदीय क्षेत्रों तक पहुँचने की तैयारी की गई है. इस अभियान पर पार्टी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, महासचिव सुनील बंसल और विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता सीधे निगरानी कर रहे हैं और इसकी सफलता के लिए अयोध्या जिला इकाई के संपर्क में बने हुए हैं. 24 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अयोध्या में राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद इस अभियान की शुरुआत करेंगे.