Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन गूंजी किलकारी, MP के तीन जिलों में इतने बच्चों का हुआ जन्म
अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार दोपहर मध्य प्रदेश के तीन जिलों के अलग-अलग अस्पतालों में कम से कम 47 बच्चों को जन्म हुआ.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंदौर (Indore) के तीन अस्पतालों में 33 बच्चों का जन्म हुआ, वहीं दमोह (Damoh) में 13 और भोपाल (Bhopal) में एक बच्चे का जन्म हुआ.
इंदौर के सरकारी पीसी सेठी अस्पताल के डॉ. वीरेंद्र राजगीर ने बताया कि अस्पताल में सोमवार को 18 बच्चों का जन्म हुआ, जिनमें नौ बच्चियां और इतने ही बच्चे शामिल हैं. राजगीर ने बताया कि 17 बच्चों का जन्म सामान्य प्रसव से हुआ, जबकि एक का सीजेरियन प्रक्रिया से हुआ. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित्रा यादव ने बताया कि सरकारी एमटीएच अस्पताल में 11 शिशुओं का जन्म सामान्य प्रसव से हुआ, जबकि तीन का जन्म सिजेरियन प्रक्रिया से हुआ. इनमें से आठ लड़कियां और छह लड़के हैं. उन्होंने बताया कि सभी शिशु स्वस्थ हैं.
देपालपुर सिविल अस्पताल में एक बच्ची का जन्म
इसी तरह देपालपुर सिविल अस्पताल की डॉ. सुषमा बोरीवाल ने बताया कि अस्पताल में सिजेरियन प्रक्रिया से एक बच्ची का जन्म हुआ. उन्होंने कहा कि यह बच्ची दंपति संजना और लोकेश की है. बच्ची के पिता लोकेश ने कहा, ‘‘मैं 22 जनवरी को प्रसव के लिए अस्पताल के डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के संपर्क में था, लेकिन मुझे बताया गया कि गर्भावस्था का समय पूरा नहीं हुआ है.