रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मनी दीवाली रांची के मंदिर व घर किये गये रोशन
राजधानी रांची में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर जमकर सोमवार को जमकर आतिशबाजी की गयी. जगह-जगह पटाखों की दुकानें सजी हुई थीं.एकदम दीपावली जैसा नजारा था. शाम होते ही पूरा आसमान रंगीन आतिशबाजी से रोशन हो उठा.
इस मौके पर लोगों में काफी उत्साह दिखा. लोग विभिन्न जगहों पर परिवारों के साथ आतिशबाजी करते नजर आये.
दीपावली की तरह दीपदान :
भक्तों ने दीपावली की तरह दीपदान किया. मंदिरों में दीये जलाये. शाम में भगवान की आरती की गयी. घरों को दीपों से सजाया गया. लोगों ने खूबसूरत रंगोली बनायी और दीप सज्जा की. इस दौरान सेल्फी का भी जबरदस्त क्रेज दिखा.लोग इस पल को यादगार बनाते नजर आये.
श्री द्वारिकाधीश मंदिर में सुंदरकांड पाठ और भंडारा:
श्री द्वारिकाधीश मंदिर गाड़ीखाना चौक स्थित भगवान राम मंदिर में सुबह से ही भक्त पूजा-अर्चना करने के लिए आये हुए थे. यहां भगवान राम दरबार की सजावट देखते ही बन रही थी. यहां दैनिक पूजा-अर्चना के बाद आरती की गयी. इसके बाद संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया. दिन में 12.30 बजे महाआरती हुई. उसके बाद भोग का वितरण और भंडारा किया गया. यहां महंत अमरदास की अनुपस्थिति में उनके आदेशानुसार पुरोहितों ने पूजा-अर्चना करायी. आयोजन को सफल बनाने में कामख्या सिंह, अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, सोनू सिंह सहित अन्य लगे हुए थे.