क्या है हर्पीस का कारण लक्षण और इलाज, स्किन पर होने वाले पानी से भरे इन दानों को न समझें आम

Herpes skin disease: हर्पीस स्किन में होने वाली एक गंभीर बीमारी है, जिसके लक्षणों की पहचान करना बहुत जरूरी है। इस लेख में जानें क्या है हर्पीस, इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में।

Herpes skin problems: स्किन से जुड़ी कई अलग-अलग प्रकार की बीमारियां होती हैं, जिनमें कुछ समस्याएं सामान्य तो कुछ गंभीर भी पाई जाती हैं। हर्पीस ऐसी ही एक गंभीर स्किन कंडीशन है, जो स्किन पर होने वाला एक वायरल संक्रमण है। यह एक यौन संचारित इन्फेक्शन (STI) है, जो हर्पीस सिंप्लेक्स वायरस (HSV) के कारण होता है। आज के समय में भी बहुत से लोग हर्पीस जैसे गभीर स्किन इन्फेक्शन को भी इग्नोर कर देते हैं, जबकि कुछ लोग शर्म महसूस करने के कारण डॉक्टर से समय रहते जांच नहीं करा पाते हैं और इस कारण से स्थिति गंभीर हो जाती हैं।

हर्पीस के कुछ लक्षणों की पहचान ठीक से न हो पाने के कारण भी कई बार हर्पीस गंभीर रूप से बढ़ जाता है और कई समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए हर्पीस के लक्षणों की सही से पहाचन होना जरूरी है और साथ ही इसके बारे में अन्य जरूरी जानकारी भी होनी चाहिए।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *