टेलर स्विफ्ट के स्टॉकर को गिरफ्तार किया गया था, जेल से छूटकर एक और कांड कर दिया
जानी-मानी अमेरिकन पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट का एक शख्स ने दो दिन तक पीछा किया. इसके बाद उसे 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. अब एक बार फिर उसे टेलर स्विफ्ट के टाउनहाउस वाले अपार्टमेंट के पास से पकड़ा गया है.
टेलर स्विफ्ट कोई छोटा-मोटा नाम नहीं है, बल्कि वो एक बेहद मशहूर अमेरिकन पॉप सिंगर और सॉन्गराइटर हैं. उनके गानों की दुनिया दीवानी हैं, जहां भी उनका कॉन्सर्ट होता है. वहां लाखों की संख्या में उनके फैन्स जमा हो जाते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी हैं. टेलर के हजारों, लाखों नहीं बल्कि करोड़ों चाहने वाले हैं, जो उन पर जान देते हैं. उन्हीं पॉप सिंगर का एक शख्स ने दो दिन तक पीछा किया ,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन अब एक बार उसी शख्स को उनके NYC टाउनहाउस के पास पकड़ा गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक वो शख्स टेलर स्विफ्ट के घर में घुसने की फिराक में था. लेकिन उसे टेलर के घर के आस-पास के लोगों और उसकी सिक्योरिटी टीम ने देख लिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वो शख्स पुलिस से बचने के लिए छिप गया था. लेकिन खोजबीन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उसे टेलर स्वफ्टि के घर के आस-पास कई बार देखा गया है. टेलर स्वफ्टि के कुछ पड़ोसियों का कहना है कि वो उसे हफ्तेभर से देख रहे हैं, तो वहीं कुछ ने ये तक कहा कि वो उस शख्स को करीब एक महीने से टेलर स्वफ्टि के घर के पास मंडराते हुए देख रहे हैं.
सूत्रों का दावा है कि इस बारे में NYPD के ऑफिसर्स को पहले ही शिकायत की गई थी. लेकिन उन्होंने इस पर एक्शन नहीं लिया था. इसके बाद बात यहां तक पहुंच गई और उस शख्स ने टेलर स्वफ्टि के घर में घुसने की कोशिश की. बीते दिन NYPD ने खुलासा किया था कि टेलर के घर में घुसने की कोशिश करने वाले शख्स को इससे पहले साल 2015 में भी गिरफ्तार किया गया था. हालांकि तब मामला कुछ और था. क्या आप जानते हैं कि टेलर स्वफ्टि एक दिन में इतनी कमाई करती हैं, जितनी कोई कंपनी सालभर में भी कर ले तो सफल कहलाती है. महज 34 की उम्र में बेहिसाब पॉपुलैरिटी के दम पर टेलर स्वफ्टि एक दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं.