5000mAh की बैटरी और 6.7 इंच 1.5K डीप माइक्रो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ Huawei P70 मारेगा एंट्री, जाने कीमत से फीचर्स तक हरकुछ
Huawei अपनी Huawei P60 सीरीज के बाद अब Huawei P70 सीरीज पर फोकस कर रही है। सीरीज़ के लीक्स भी आने शुरू हो गए हैं जिनमें लेटेस्ट अपडेट में फोन के डिस्प्ले को लेकर अहम जानकारी दी गई है।
लीक हुई जानकारी में कहा गया है कि कंपनी हमेशा की तरह स्मार्टफोन में नए इनोवेशन लाने जा रही है। जो इसके डिस्प्ले से संबंधित है।
आइए जानते हैं पूरी जानकारी.Huawei P70 सीरीज को लेकर लीक्स का सिलसिला शुरू हो गया है। चीन के जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने सीरीज के डिस्प्ले को लेकर अहम खुलासे किए हैं। टिपस्टर का कहना है कि फोन में 6.7 इंच 1.5K डीप माइक्रो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले होगा।
यहां स्क्रीन के लिए प्रयुक्त डीप माइक्रो शब्द को समझना जरूरी हो जाता है। इससे आपको स्मार्टफोन स्क्रीन पर आरामदायक पकड़ मिलेगी और विजुअल क्वालिटी भी पहले से बेहतर होगी। न्यूनतम बेज़ेल्स के साथ क्वाड कर्व्ड डिज़ाइन डिस्प्ले उपयोगकर्ता को एक समृद्ध सामग्री देखने का अनुभव देगा।
Huawei P70 को लेकर पहले भी लीक सामने आ चुके हैं जिसमें पता चला था कि कंपनी इसमें OLED डिस्प्ले देगी जिसे किसी जाने-माने चीनी निर्माता BOE, COST, Visionox और Tianma आदि में से किसी से खरीदा जा सकेगा। सीरीज के कैमरे में भी जबरदस्त सुधार देखने को मिल सकता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा