Jabalpur News : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से प्रेरित होकर रजिया बी ने की घर वापसी, अब नाम हुआ नंदिनी
अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का ऐसा असर हुआ कि जबलपुर निवासी रजिया बी ने एक पल गंवाए बिना घर वापिसी का संकल्प ले लिया। इसी के साथ उन्होंने धर्मसेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल सहित अन्य ने मुलाकात कर अपने मन की बात बताई।
फिर क्या था, उसी तत्परता से घर वापिसी की प्रक्रिया को पूरा करने की तैयारी कर ली गई।
मंगलवार को दोपहर में उपनगरीय क्षेत्र सदर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में रजिया को विधि-विधान से सनातनी बना दिया गया। उसे नया नाम नंदिनी दिया गया।
गोहलपुर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र की निवासी रजिया, जो अब नंदिनी बन गई है, ने बताया कि बचपन से ही सनातन मुझे आकर्षित करता था। रामलला के पधारने के साथ ही यह भाव प्रगाढ़ हो गया। लिहाजा, अपने मन की बात सार्वजनिक कर दी। अब आनंद के सागर में गोते लगा रही हूं।
हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित अमित शर्मा ने बताया कि धर्मसैनिकों की उपस्थिति में पूजन-पाठ व शुद्धिकरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान धर्मसेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, लता सिंह ठाकुर, नीरज राजपूत, राजेंद्र श्रीवास, जगदीश दुबे,अनिल दुबे, दिलीप सिंह, रविता विश्वकर्मा व नेहा सहित अन्य उपस्थित थे।