मस्जिद का झंडा हटाने के 3 आरोपी अरेस्ट, ध्वज अपमान के दूसरे मामले में 17 के खिलाफ मुकदमा
शाहजहांपुर जिले में एक मस्जिद पर लगा झंडा उतारकर भगवा झंडा फहराने के आरोप में तीन लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, जिले की ही तिलहर पुलिस ने ‘श्रीराम’ लिखे झंडे का कथित तौर पर अपमान करने के एक अन्य मामले में पांच नामजद तथा 12 अज्ञात लोगों सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के लालबाग चौडेरा में बनी एक मस्जिद में सोमवार की रात गांव के ही तीन युवकों ने एक मस्जिद पर लगा हरे रंग के झंडे को उतार दिया और उसकी जगह पर भगवा झंडा लगा दिया. उन्होंने बताया कि गांव के ही रहने वाले फलालुद्दीन ने पुलिस को घटना की सूचना दी इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई.
सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात, इलाके में शांतिमीणा ने बताया कि इस मामले में अंकित कठेरिया, रोहित जोशी तथा रोहित सक्सेना नामक व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इलाके में शांति कायम है. तिलहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन ने बताया कथित घटना बतलैया गांव की है. उन्होंने बताया, ‘शिकायत के आधार पर पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.