कोटा में नहीं थम रहा सुसाइड का सिलसिला, एक और कोचिंग स्टूडेंट ने लगाई फांसी

राजस्थान के कोटा में स्टूडेंट सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली। युवक मोहम्मद जैदी यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला था। कोटा के एक कोचिंग से इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था।

मामले की जानकारी के बाद जवाहर नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। आगे की जांच की जा रही है। परिजनों को सूचित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट मंगलवार रात से ही कमरे के बाहर नहीं निकला था। आस पास में रहने वाले छात्रों को इसपर शक हुआ लेकिन जब सुबह दरवाजा खटखटाने पर भी बाहर नहीं निकला न ही कमरे के अंदर से आवाज आई, तब अन्य छात्रों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

पिछले साल 28 छात्रों ने किया था सुसाइड

कोटा में लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए आते हैं। लेकिन कहीं न कहीं पढ़ाई का प्रेशर या अन्य कारणों से स्टूडेंट मानसिक तनाव में आकर सुसाइड कर लेते हैं। साल 2023 में करीब 28 छात्रों ने अलग-अलग कारणों से कोटा में सुसाइड किया था। इनमें से अधिकतर सुसाइड का कारण पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव सामने आया था। कोचिंग छात्र मोहम्मद जैद के सुसाइड के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *