₹2 के शयेर को खरीदने की लूट, लगातार 5 दिन से लग रहा अपर सर्किट, निवेशक मालामाल, इस खबर का असर
जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों (G G Engineering Ltd Share) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 4.6% चढ़कर 2.46 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ सत्रों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। ₹5 से कम के इस पेनी शेयर में पिछले पांच दिनों से लगातार तेजी है। सर्किट-टू-सर्किट स्टॉक पिछले लगातार पांच सेशंस से 5 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट को छू रहा है। इस दौरान यह शेयर 20 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है।
क्या है डिटेल
स्मॉल-कैप पेनी स्टॉक 18 जनवरी 2024 से ऊपरी सर्किट को छू रहा है। 18 जनवरी को 5 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट को छूने के बाद यह अगले 19, 20, 21 और 23 जनवरी को ऊपरी सर्किट को छू गया। कंपनी के शेयर आज 24 जनवरी को भी खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर 5 प्रतिशत का ऊपरी सर्किट छू गया। स्मॉल-कैप स्टॉक उन मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में से एक है जिसे भारतीय शेयर बाजार ने पिछले छह महीनों में पेश किया है। पिछले छह महीनों में यह सर्किट-टू-सर्किट स्टॉक 115 फीसदी तक बढ़ गया है।