क्या बढ़ जाएंगे सोने चांदी के दाम? बजट से पहले सरकार ने बढ़ाया इंपोर्ट टैक्स
आभूषणों में इस्तेमाल होने वाले हुक, पिन, स्क्रू, क्लैंप जैसी सोने और चांदी की वस्तुओं पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने सोने और चांदी के सिक्कों पर आयात शुल्क भी 10 से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है.
यह बढ़ोतरी 22 जनवरी से प्रभावी मानी जाएगी. इस कदम से सोने-चांदी की छड़ों और इन पर लगने वाले आयात शुल्क का अंतर खत्म हो गया है.मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि सोने और चांदी के आभूषणों और सिक्कों पर अब 15 फीसदी आयात शुल्क लगेगा. इसमें 10 फीसदी मूल सीमा शुल्क के साथ 5 फीसदी कृषि बुनियादी ढांचा विकास उपकर भी शामिल किया गया है. मंत्रालय ने कीमती धातुओं वाले प्रयुक्त उत्प्रेरकों पर आयात शुल्क भी बढ़ाकर 14.35 प्रतिशत कर दिया। इनसे बहुमूल्य धातुएँ भी निकाली गई हैं।
क्या आभूषणों की कीमतों पर पड़ेगा असर?
ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ्स फेडरेशन के महासचिव नितिन केडिया ने कहा, ‘इस कदम से उन लोगों पर रोक लगेगी जो फाइंडिंग और सोने-चांदी पर आयात शुल्क में अंतर का अनुचित फायदा उठा रहे थे। कुल मिलाकर इस फैसले से आभूषणों की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है