यह नई कार देती है इतना माइलेज, एक बार टंकी फुल करवा दिल्ली से अयोध्या जाकर कर सकते है रामलला के दर्शन

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। ऐसे में अगर आप भगवान राम के दर्शन को उत्साहित हैं और वहाँ जाना चाहते हैं। तो आज इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताएंगे जिसके टैंक को आप एक बार फुल करके दिल्ली से अयोध्या राम मंदिर तक जा सकते हैं।

Maruti की इस कार से जा सकते हैं अयोध्या

वैसे तो मार्केट में टाटा (Tata) से लेकर हुंडई (Hyundai) और महिंद्रा (Mahindra) जैसी कंपनियों की कई कार मौजूद हैं। लेकिन मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) का भारतीय वाहन बाजार में एक अलग स्थान है। इस कार का डिज़ाइन आकर्षक है और कंपनी ने इसमें कई आधुनिक फीचर्स को इनस्टॉल किया है।

मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) कार को कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है। इसमें आपको LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट मिलते हैं। कंपनी ने अपनी इस हैचबैक के VXi ट्रिम के साथ सीएनजी का विकल्प ऑफर किया है। इस आकर्षक लुक वाली हैचबैक को कंपनी ने 5.37 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 7.15 लाख रुपये रखी है।

Maruti Celerio के इंजन और माइलेज की जानकारी

कंपनी ने अपनी इस कार में 998 सीसी का 1 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 67 पीएस की अधिकतम पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया गया है। सीएनजी पर यह कार 57 पीएस की अधिकतम पावर और 82 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध कराया गया है। इसके माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में आपको 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 34.43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज उपलब्ध हो जाता है।

दिल्ली से राम मंदिर की दूरी लगभग 688 किलोमीटर है। ऐसे में अगर आप 25.24 को 32 लीटर पेट्रोल से गुणा करेंगे तो आप पाएंगे कि एक बार इसके टैंक को फुल करके आप 807.68 किलोमीटर की रेंज तक चल पाएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *