सिर्फ 500 रुपए में करें ई-लूना की बुकिंग, एक बार चार्ज पर 110Km दौड़ेगी; फ्लिपकार्ट पर कीमत 71990 रुपए
काइनेटिक ग्रीन (Kinetic Green) ने बीते साल अपनी पॉपुलर मोपेड लूना का इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की बात कही थी। अब कंपनी 26 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू करने वाली है। जो लोग ई-लूना को खरीदना चाहते हैं वे सिर्फ 500 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी डिटेल शेयर की है। इसे यहां से अपनी डिटेल देने के साथ बुक कर सकते हैं। कंपनी ने अब तक इसके डिजाइन, फीचर्स और दूसरे स्पेसिफिकेशंस की डिटेल को शेयर नहीं किया है। हालांकि, इसके पेटेंट के कुछ फोटोस सामने आ चुके हैं।
लीक हुए फोटो में ये ई-लूना अपने पुराने अवतार में ही नजर आ रही है। हालांकि, पुराने मॉडल की तुलना में इसमें कई चेंजेस भी नजर आ रहे हैं। देखने में ये पहले की तरह सिंपल डिजाइन के साथ आएगी। इसके फ्रंट में LED लाइट देखने को मिल सकती है। बड़ा बदलाव ये है कि इसमें पैडल देखने को नहीं मिलेंगे। कंपनी को इस बात की उम्मीद है कि इसे ग्राहकों की तरफ से ई-लूना को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। बता दें कि लूना की शुरुआत 50cc के इंजन के साथ हुई थी।
ई-लूना का प्रोडक्शन और रेंज
इलेक्ट्रिक लूना या ई-लूना काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस का प्रोडक्ट होगा, जो काइनेटिक ग्रुप का एक सहयोगी ब्रांड है। काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस महाराष्ट्र के अहमदनगर में ई लूना का प्रोडक्शन करेगी। कंपनी ने चेसिस और दूसरे सब असेंबली का भी प्रोडक्शन शुरू किया। शुरुआत में हर महीने इसकी 5,000 यूनिट का प्रोडक्शन होने की संभावना है।
इसकी डिमांड के साथ कंपनी प्रोडक्शन को भी बढ़ाएगी। काइनेटिक इलेक्ट्रिक लूना के लिए एक अलग असेंबली लाइन तैयार कर रहा है। कंपनी ने असेंबली लाइन में 30 नई वेल्डिंग मशीनें स्थापित कीं जो ई लूना के लिए लगाई गई हैं। इसके लिए स्पेशल पेंट बूथ और फेब्रिकेशन का सेटअप भी किया गया है। लूना के इलेक्ट्रिक मॉडल को जल्द ही शोकेस किया जाएगा।
अभी इस बात को कहना जल्दबाजी होगा कि इसमें फिक्स्ड बैटरी मिलेगी, या स्वैपेबल बैटरी। इसे फ्लिपकार्ट पर भी लिस्टेड किया गया है। यहां दी गई डिटेल के मुताबिक सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 110Km तक होगी। इसकी टॉप स्पीड 50 km/hr होगी। इसकी कीमत 71,990 रुपए होगी। वहीं, ग्राहक इसे 2,500 रुपए मंथली EMI भी खरीद पाएंगे। शुरुआत में कपनी 50 हजार ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चलेगी।