लाल कलर के स्पेशल फोन की सेल शुरू, इसमें 200MP कैमरा, दाम ₹16500 से शुरू

Redmi ने हाल ही में चीन में Redmi Note 13 Pro New Year Edition स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन डिवाइस एक खास “गुड लक रेड” कलर में आता है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।

यह ब्रांड का लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन है। फोन की बिक्री शुरू हो गई है और इसके सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत मात्र 16,500 रुपये है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस स्पेशल एडिशन फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

जैसा कि देखा जा सकता है, रेडमी नोट 13 प्रो न्यू ईयर स्पेशल एडिशन मूल रूप से इसके रेगुलर वर्जन जैसा ही है। एक स्पेशल एडिशन वर्जन होने के नाते, इसमें एक रेड कलर का रियर पैनल और एक ब्लैक फ्रेम है। यह एक स्पेशल बॉक्स में आता है, जिसमें एक स्पेशल थीम, वॉलपेपर, रिंगटोन और अन्य कस्टमाइजेशन मिलते हैं।

इतनी है नए वेरिएंट की कीमत

नया वेरिएंट रैम और स्टोरेज के हिसाब से पांच अलग-अलग कॉन्फिगरेशन में आता है। इसके 8GB+128GB की कीमत 1,399 युआन (लगभग 16,500 रुपये), 8GB+256GB की कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,500 रुपये), 12GB+256GB की कीमत 1,699 युआन (लगभग 20,000 रुपये), 12GB+512GB की कीमत 1,799 युआन (लगभग 21,000 रुपये), और 16GB+512GB की कीमत 1,899 युआन (लगभग 22,500 रुपये) है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *