कपड़े या हेयर स्टाइल से नहीं, अपने बिहेवियर से बनें एलिगेंट, अपनाएं ये 5 बॉडी लैंग्वेज हैक्स, हर कोई करेगा आपकी तारीफ
आप अपने रंग ढंग या कपड़ों की वजह से नहीं, बल्कि आपका लोगों के साथ कैसा व्यवहार है, आपकी सोच कैसी है और आपका किसी चीज को लेकर नजरिया कैसा है, ये सारी चीजें आपको एलिगेंट(elegant) बनाने का काम करती हैं.
जी हां, बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट भी ऐसा ही मानते हैं. आप किस तरह दिखते हैं इससे कहीं ज्यादा,आपका आत्मविश्वास और बर्ताव आपको एलिगेंट लुक देने का काम करता है. तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे बॉडी लैंग्वेज हैक्स(body language hacks) के बारे में बताते हैं जो आपको एलिगेंट लुक क्रिएट करने में मदद कर सकता है.
एलिगेंट दिखने के लिए बॉडी लैंग्वेज हैक्स (body language hacks that make you look elegant)
पोस्चर सही रखें
अगर आप अपने पोस्चर को सही रखते हैं, कमर गर्दन सीधा रखकर लोगों से बातचीत करते हैं, बातचीत के दौरान आपकी गर्दन झुकी नहीं रहती है और आपका कंधा टाइट रहता है तो यह आपके आत्मविश्वासी व्यवहार को बताता है. एलिगेंट दिखने के लिए यह जरूरी है.