बैंकिंग-आईटी शेयरों में भारी बिकवाली; सेंसेक्स 360 अंक नीचे, निफ्टी 21400 से नीचे पहुंचा
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन दिखा। मंथली एक्सपायरी के दिन प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। गुरुवार के कारेाबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 359.64 अंक यानी 0.50% गिरकर 70,700.67 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी 101.36 अंक या 0.47% फिसलकर 21,352.60 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी सेक्टर के शेयरों में दिखी। एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर के शेयरों ने भी बाजार पर दबाव बनाया।
गुरुवार को बाजार बंद होने के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
निफ्टी बैंक (0.48%) और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (0.53%) भी कमजोर होकर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो, निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी रियल्टी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
टेक महिंद्रा के शेयर छह प्रतिशत तक टूटे
सेंसेक्स में शामिल टेक महिंद्रा का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत घटकर 510.4 करोड़ रुपये रहने के बाद कंपनी के शेयर छह प्रतिशत से अधिक गिर गए। इसके अलावा भारती एयरटेल, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में भी गिरावट रही। एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे।