स्टालिन का थोप्पुर घाट हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने का निर्देश
चेन्नई 25 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने धर्मपुरी जिले में विभिन्न वाहनों के आपस में टकरा जाने की घटना में जान गंवाने वाले चार लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का बृहस्पतिवार को आदेश दिया।
सलेम-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग के थोप्पुर घाट खंड पर 24 जनवरी को तीन ट्रक और दो कारें एक के बाद एक कर टकरा गईं। इस हादसे में तीन महिलाओं और एक पुरूष की मौत हो गयी थी तथा आठ अन्य घायल हो गये थे।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, स्टालिन ने अधिकारियों को जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से दो दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का निर्देश दिया है। घायलों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।