IND vs ENG: भारत की तूफानी बल्लेबाजी देख खुश हुए एबी डीविलियर्स, जमकर की तारीफ
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत मजबूत स्थिति में है। पहले गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 246 रनों पर समेट दिया तो उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बल्ले से तूफानी पारी खेलते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के तेज बल्लेबाजी देख अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB Devilliers) काफी खुश नजर आए। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की।भारतीय टीम की तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी देख एबी डीविलियर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से तारीफ करते हुए कहा कि ‘भारतीय टीम ने अपनी पारी की शुरुआत 8 से 9 रन प्रति ओवर से स्कोर किया। आप इसे साहसी, बोल्ड और बैजबॉल नहीं कर सकते हैं। यह सिर्फ परिस्थितियों के अनुसार खेलना हुआ। टेस्ट मैच में उन लम्हों का पहचानना हुआ जहां से आप खेल में ऊपर आते हैं। जब मोमेंटम आपकी ओर शिफ्ट होता है तो आप उसे अपनी ओर रखने की कोशिश करते हैं और एक खास पल का इंतजार करते हैं।
भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 119 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कमाल की फॉर्म में नजर आए है। उन्होंने 70 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर नाबाद हैं। यशस्वी जायसवाल का साथ अभी शुभमन गिल दे रहे हैं। शुभमन अभी 14 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत को अपनी पहली पारी में सिर्फ एक झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा है। रोहित 24 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे।