वैन को बनाया घर, दुनिया की सबसे लंबी सड़क पर घूमने निकला भारतीय कपल, तय किया 30 हजार किमी का सफर!
घूमना-फिरना किसे नहीं पसंद है. पर घर की जिम्मेदारियों की वजह से इंसान उसमें इतना ज्यादा उलझ जाता है कि वो अपने घूमने-फिरने के शौक को कभी पूरा नहीं कर पाता. पर कुछ लोग अपनी बोरिंग लाइफ को छोड़कर, रोमांच भरी जिंदगी की तलाश में ट्रैवलर बन जाते हैं और दुनिया घूमने निकल जाते हैं. ऐसा ही एक भारतीय कपल ने भी किया. ये कपल दुनिया की सबसे लंबी रोड (Longest road in the world) पर सफर करने निकला और उसके बहाने दुनिया की खूबसूरती को लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने लगा. हम बात कर रहे हैं स्मृति और कार्तिक की.
इंडियाटाइम्स वेबसाइट के अनुसार स्मृति भदौड़िया (Smriti Bhadauria) और कार्तिक वासन (Smriti Bhadauria) आई कंसल्टेंट थे. दोनों ने साल 2020 में, चेन्नई में शादी की. उनका ऑफिस वर्क फ्रॉम होम मोड पर 2018 से ही चला गया था. तब से उन्होंने सोचा था कि वो वैन में रहकर यात्रा करेंगे. उन्होंने एक विंटेज वैन (Indian couple live in van) को खरीद भी लिया था. पर कोविड के बाद, उनकी इस इच्छा को जैसे पंख लग गए. उन्होंने अपनी वैन को पूरी तरह से रीडेवलप किया और फिर वो दुनिया की सबसे लंबी सड़क, यानी पैन अमेरिकन हाइवे पर निकल गए.
दुनिया की सबसे लंबी रोड पर सफर करने निकले
डेंजरसरोड वेबसाइट के अनुसार दुनिया की सबसे लंबी सड़क यानी पैन अमेरिकन हाइवे अलास्का के प्रूडो बे से निकलती है और अर्जेंटीना के उशुआइया तक जाता है. ये रोड 30 हजार किमी लंबी है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार इसे गाड़ी से सफर करने वाली सबसे लंबी रोड माना जाता है. इस हाइवे पर आपको 15 देश मिलेंगे, जिससे सफर कर के जाना पड़ता है.
कपल ने वैन को दिया घर का रूप
कपल ने अपनी वैन को पूरी तरह से घर बना लिया है. पॉपशिफ्ट नाम के एक इंस्टाग्राम पेज के साथ कोलैबोरेट करने के बाद उन्होंने एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने अपनी वैन का पूरा टूर करवाया. वैन के अंदर किचन से लेकर सिंक तक है और खाने-पीने की चीजें रखने की अलग से जगह है. साथ ही सोने के लिए एक बेड है जो कन्वर्टेबल है, यानी वो डबल बेड में बदल जाता है. उन्होंने अपनी वैन में एक बाथरूम भी बना रखा है.