मोबाइल चार्ज करते समय ना करें ये पांच गलती, सेव करके रख लें ये बातें
आज मोबाइल सभी के पास है और सभी के पास फास्ट चार्जर भी है, लेकिन उसके बाद भी सभी लोग चार्जिंग को लेकर परेशान हैं। आपको जानकर हैरानी होगा कि मोबाइल चार्जिंग की आपकी कुछ आदतें हीं आपके फोन और बैटरी दोनों को खरीब कर रही हैं।
आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप बैटरी और फोन दोनों को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
असली चार्जर का इस्तेमाल करें: हमेशा असली और फोन को सपोर्ट करने वाले चार्जर का ही इस्तेमाल करें। मार्केट से कोई भी चार्जर खरीदकर उसका इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।
अधिकतम चार्जिंग से बचें: अपने मोबाइल को अधिकतम चार्जिंग से बचाएं, यानी 80-90% तक ही चार्ज करें।
फास्ट चार्जिंग से बचें: फास्ट चार्जिंग ही बैटरी की लाइफ को खत्म करती है। 20 वॉट तक के चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गर्मी से बचें: मोबाइल को गर्म स्थानों या सीधे सूरज की रौशनी में ना रखें, क्योंकि अधिक गर्मी बैटरी के कारण बैटरी फुल सकती है और खराब भी हो सकती है।
चार्जिंग केबल का ध्यान रखें: हमेशा उन्हीं चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करें जो असली हो या फोन के साथ मिला हो।