2047 तक भारत विकसित देश बन पाएगा? जानिए 10 साल में क्या बदलाव हुए
देश में एक बार फिर चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. पिछले साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने का लक्ष्य रखा था. अगले 25 वर्ष देश का अमर काल माने गये।
आज जब देश अपना गणतंत्र दिवस मना रहा है तो ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि मोदी सरकार ने 2014 से देश को ‘विकसित’ बनाने की नींव कैसे रखी.
आने वाले दिनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी. इससे पहले उन्होंने यह भी साफ किया कि अब समय आ गया है कि भारत आर्थिक रूप से ‘आत्मनिर्भर’ बने. ताकि देश 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हो।
विकसित भारत की नींव कैसे पड़ी?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि मोदी सरकार के कार्यकाल में योजनाओं पर तेजी से काम हुआ है. उनकी सरकार ने विकसित भारत की नींव रखी है. सभी को बुनियादी जरूरतें उपलब्ध कराकर सशक्त बनाया गया। पिछली सरकारों ने भी मकान, सड़क आदि देने की योजना तो बनाई, लेकिन सबको समय पर पूरा करने का जज्बा नहीं था। हमने ये विचार बदल दिया. आजादी के 50 या 60 वर्षों के बाद भी लगभग 50 प्रतिशत आबादी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित थी।