पहला भारतीय एक्टर जिसका AI अवतार आएगा फिल्म में नजर, 72 साल के एक्टर को दिखाएंगे जवान

मलयालम सुपरस्टार ममूटी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक नए लेवल पर ले जा रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म में उनके एआई-जनरेटेड अवतार का इस्तेमाल किया जाएगा. खबरों के मुताबिक 72 साल के ममूटी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से 30 साल के आदमी में बदल दिया जाएगा. इसका मतलब यह भी है कि एक्टर को जगह पर मौजूद रहने की जरूरत नहीं है. जैसा कि ‘द साउथ फर्स्ट’ ने रिपोर्ट किया है इस बारे में जानकारी डायरेक्टर बी उन्नीकृष्णन ने नियो फिल्म स्कूल के एक दीक्षांत समारोह के दौरान शेयर की थी.

एक कार्यक्रम में फिल्म स्कूल के छात्रों से बात करते हुए उन्नीकृष्णन ने कहा कि ममूटी ने प्रोजेक्ट के लिए अपने एआई-जनरेटेड वर्जन के इस्तेमाल के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. उन्नीकृष्णन ने कहा, “ममूटी की मंजूरी एक आने वाली फिल्म के टेक्नीशियन्स ने ली थी जिसमें उन्होंने अपने कैरेक्टर के लिए एआई का इस्तेमाल करने की सोची थी. एक्टर ने भविष्य में फिल्मों में टेक्नोलॉजी की प्रमुख भूमिका को पहचानते हुए अपनी सहमति दी.”

जैसा कि द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने बताया है फिल्म को ममूटी के केवल चार शॉट्स की जरूरत है जिसमें एक्टर को एआई का इस्तेमाल करके एक यंग अवतार में देखा जाएगा. डायरेक्टर ने खुलासा किया कि मलयालम सुपरस्टार टेक्नीक लवर हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म मेकिंग के भविष्य में टेक्नोलॉजी बड़ा रोल निभाएगी. बहरहाल उन्नीकृष्णन ने प्रोजेक्ट, बजट या फिल्म में शामिल एक्टर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. अपने एआई-जनरेटेड अवतार के इस्तेमाल के लिए ममूटी की मंजूरी जरूरी है. यह देखते हुए कि हॉलीवुड अभी भी फिल्मों में एक्टर्स का क्लोन बनाने के लिए इसके इस्तेमाल पर बहस कर रहा है.

डॉ. जैन जोसेफ (नियो स्कूल ऑफ फिल्म्स के संस्थापक और अध्यक्ष) ने कहा, “टेक्नीक के साथ लोग खासियत की तलाश करते हैं. यह क्रिएटिव बिजनेस को बढ़ाने में मदद कर सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *