राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर नहीं, शाहरुख खान और सलमान खान ने 26 जनवरी के मौके पर कही ये बात, गदगद हो गए फैन्स
आज 26 जनवरी को पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी इस मौके पर अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इसमें करीना कपूर, अर्जुन कपूर, सोनाली बेंद्रे, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना जैसे तमाम सेलेब्स शामिल हैं। वहीं, शाहरुख खान और सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर देश के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है।
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शाहरुख खान और सलमान खान को न्योता नहीं मिला था। और न ही दोनों ने सोशल मीडिया पर इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर की थी। एक सिंगल पोस्ट तक दोनों ने नहीं किया था। लेकिन अब गणतंत्र दिवस के मौके पर इन्होंने पोस्ट किया है। जिस पर फैन्स भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं।
सलमान और शाहरुख का पोस्ट
जहां सलमान खान ने अने एक्स हैंडल पर लिखा है ‘सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।’ वहीं, शाहरुख खान ने तिरंगे को लहराते हुए एक फोटो शेयर की है। उसके साथ लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है, ‘आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं… हमारे राष्ट्र की एकता, शक्ति और गौरव का प्रतीक, तिरंगा सदैव ऊंचा लहराता रहे। भारतीय होने के नाते आइए अपने देश की प्रगति और समृद्धि में योगदान दें। जय हिन्द!’
लोगों ने शाहरुख को दी शुभकामनाएं
इस पोस्ट पर लोगों ने रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, ‘सर अंधभक्त के मुंह पर तमाचा।’ एक ने कहा, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी।’ कुछ ने एक्टर को भी शुभकामनाएं दी। कुछ ने ‘पठान’ के एक साल पूरे होने की भी बधाई दी। कुछ ने शाहरुख से कहा कि वह उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। जैसा आपको मालूम है कि एक्टर की आखिरि फिल्म ‘डंकी’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर सकी।