अपने ही भाई के लिए खतरा बना ये भारतीय खिलाड़ी, सिर्फ 19 साल की उम्र में करने वाला है डेब्यू

टीम इंडिया इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. आपको बता दें कि सीरीज के दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है. लेकिन बाकी तीन माचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों के लिए उन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी, जिनका प्रदर्शन मौजूदा घरेलू सीजन में शानदार रहा है. इस दौरान मुंबई के एक खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना ज्यादा थी. लेकिन इस खिलाड़ी के सगे भाई ने शानदार प्रदर्शन कर बड़े भाई के डेब्यू की संभावनाएं कम कर दी हैं. आइये जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी…

Team India में डेब्यू के लिए अपने ही भाई के लिए खतरा बना ये खिलाड़ी!

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों के लिए जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India)में मौका मिला था, वह कोई और नहीं है. मुंबई के सरफराज खान हैं, जिनका बल्ला घरेलू रणजी सीजन में आग उगल रहा है. सरफराज ने हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 160 गेंदों में 160 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी ने चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचा होगा. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सरफराज की इस पारी के बाद इस बात की काफी संभावना थी कि उन्हें सीनियर टीम में मौका जरूर मिलेगा.

लेकिन सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने तूफानी शतक जड़कर सारी सुर्खियां बटोर लीं. मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 106 गेंदों में 116 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली थी. ये सभी के लिए चौंकाने वाली बात थी. क्योंकि मुशीर के बल्ले के पारी तब आई जब टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. यहां से मुशीर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बेहद अहम पारी खेली. सरफराज के भाई ने ना सिर्फ टीम इंडिया (Team India) की रन गति बढ़ाई बल्कि समझदारी भरी पारी भी खेली.

मुशीर की बदौलत भारत ने बनाए थे 301 रन

मुशीर खान की बल्लेबाजी का ही नतीजा था कि भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ 301 रन का आंकड़ा छू सका. उनकी इस अहम पारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. ऐसा इसलिए क्योंकि 301 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 100 रन पर ही सिमट गई. परिणाम: भारत ने यह मैच 200 रन से जीत लिया. मुशीर खान की इस परी ने चयनकर्ता का ध्यान जरूर खींचा होगा. ऐसे में यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर 19 साल का यह बल्लेबाज जल्द ही भारतीय टीम (Team India)में नजर आए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *