हनुमा विहारी की जबरदस्त शतकीय पारी, तन्मय अग्रवाल ने बनाया सबसे तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड, खलील अहमद की घातक गेंदबाजी
Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड की शुरुआत आज से हुई। इस राउंड में भी कुल मिलाकर 19 मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले गए। पहले दिन प्रमुख खिलाड़ियों में आंध्रा के हनुमा विहारी ने नाबाद शतक बनाया। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है और उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन आये। राजस्थान के खलील अहमद ने 4 विकेट लिए। वहीं, प्लेट ग्रुप में हरियाणा की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली और ओपनर तन्मय अग्रवाल ने 147 गेंदों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड बनाया।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के पहले दिन के राउंड अप पर:
एलिट, ग्रुप ए
सौराष्ट्र के खिलाफ सर्विसेज ने पहले दिन 279/4 का स्कोर बनाया, जिसमें शुभम रोहिल्ला ने नाबाद 143 रनों का योगदान दिया।झारखंड के खिलाफ विदर्भ की पहली पारी 204 पर सिमट गई, जिसमें अथर्व तायडे ने 59 और कप्तान अक्षय वाडकर ने 52 रनों की पारी खेली। वहीं सुशांत मिश्रा ने चार विकेट लिए। जवाबी पारी में झारखंड ने 10/3 का स्कोर बना लिया था।महाराष्ट्र के खिलाफ हरियाणा ने 100/5 का स्कोर बना लिया था। रोहित शर्मा 15 रन बनाकर नाबाद थे।राजस्थान के खिलाफ मणिपुर अपनी पहली पारी में 159 का स्कोर बनाकर सिमट गई, जिसके जवाब में राजस्थान ने 74/3 का स्कोर बनाया।
एलिट, ग्रुप बी
असम के खिलाफ बंगाल ने अपनी पहली पारी में 242/4 का स्कोर बना लिया था। अनुस्तुप मजूमदार 120 और कप्तान मनोज तिवारी 68 रन बनाकर नाबाद थे।छत्तीसगढ़ के खिलाफ आंध्रा ने पहले दिन अपनी पहली पारी में 277/4 का स्कोर बनाया। हनुमा विहारी 119 रन बनाकर नाबाद थे।बिहार के खिलाफ केरल ने 9 विकेट खोकर 203 का स्कोर बनाया। सभी प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और शतक लगाकर 113 रनों की नाबाद पारी खेली।उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई की पहली पारी 198 के स्कोर पर सिमट गई, जिसमें शम्स मुलानी ने अर्धशतक बनाया। जवाब में उत्तर प्रदेश ने 53/1 का स्कोर बना लिया था।
एलिट, ग्रुप, सी
सीत्रिपुरा के खिलाफ कर्नाटक ने 241/8 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान मयंक अग्रवाल ने 51, किशन बेदरे ने 62 और वी विजयकुमार ने नाबाद 50 रन बनाये। राणा दत्ता ने तीन विकेट लिए।पंजाब के खिलाफ गोवा की पहली पारी 104 पर सिमट गई, मयंक मारकंडे ने चार विकेट लिए। जवाब में पंजाब ने 95/4 का स्कोर बना लिया था। अनमोलप्रीत सिंह 39 रन बनाकर नाबाद थे।गुजरात के खिलाफ रेलवे ने पहली पारी में 313 का स्कोर बनाया। आशुतोष शर्मा ने शतक बनाते हुए 123 रनों की पारी खेली।तमिलनाडु के खिलाफ चंडीगढ़ की पहली पारी 111 पर सिमट गई, संदीप वारियर और कप्तान साई किशोर ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में तमिलनाडु ने 221/1 का स्कोर बना लिया था, जिसमें एन जगदीसन 108 और प्रदोष रंजन पॉल 87 रन बनाकर नाबाद थे।
एलिट, ग्रुप डी
हिमाचल प्रदेश के खिलाफ ओडिशा ने पहली पारी में अपने सभी विकेट खोकर 138 का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में हिमाचल ने 80/1 का स्कोर बना लिया था।पांडिचेरी के खिलाफ मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 224/7 का स्कोर बनाया। हिमांशु मंत्री ने 77 और यश दुबे ने 59 रनों का योगदान दिया।उत्तराखंड के खिलाफ दिल्ली ने पहली पारी में 147 का स्कोर बनाया, जिसमें यश ढुल ने 47 रनों का योगदान दिया। जवाब में अपनी पहली पारी में उत्तराखंड ने 98/4 का स्कोर बना लिया था।बड़ौदा के खिलाफ पहले दिन जम्मू एंड कश्मीर ने 359/4 का स्कोर बनाया। विव्रान्त शर्मा ने 139 और शुभम पुंडीर ने नाबाद 111 रनों की पारी खेली।
प्लेट ग्रुप
अरुणाचल प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 172 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हैदराबाद ने पहले दिन ही 529/1 का स्कोर बनाकर 357 रनों की बढ़त बना ली थी। तन्मय अग्रवाल 160 गेंदों में 323 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं, कप्तान राहुल सिंह ने 185 रनों की पारी खेली।नागालैंड के खिलाफ सिक्किम अपनी पहली पारी में 173 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई, जिसमें रोंगसेन जोनाथन ने पांच विकेट लिए। जवाबी पारी में नागालैंड ने 25/5 का स्कोर बना लिया था।मेघालय के खिलाफ मिजोरम ने 342/7 का स्कोर बनाया। अग्नि चोपड़ा ने लगातार चौथे मैच में शतक बनाया और 105 रनों की पारी खेली।