किराये का घर छोड़ रही थी महिला, एडवांस वापस लेने के लिए भिड़ाया दिमाग, लेकिन जान जाते-जाते बची
आजकल ज्यादातर लोग किराये के मकान में रहते हैं. सब जानते हैं कि मकान मालिक एक या दो महीने का रेंट एडवांस के तौर पर लेते हैं. ताकि जब आप घर छोड़कर जाएं तो कुछ खराबी आई हो, तो उसकी भरपाई की जा सके. एक महिला ने पूरा एडवांस वापस पाने के लिए ऐसा दिमाग भिड़ाया कि जान जाते-जाते बची. महिला ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की और कहा, कभी इस तरह की कोशिश न करें.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एम्मा वेल्श नाम की इस महिला ने बर्मिंघम में किराये पर कमरा लिया था. जब वह छोड़कर जाने लगीं तो एडवांस में दिए 01 लाख रुपये मांगने के लिए मकान मालिक को फोन किया. मकान मालिक ने कहा, वे पहले मकान देखेंगे, फिर एडवांस वापस करेंगे. यह चली रहा था तभी महिला ने देखा कि रेडिएटर में जिद्दी दाग लगा हुआ है. महिला को लगा कहीं मकान मालिक इसी को देखकर पैसे वापस न करे. इसीलिए उसने दिमाग लगाया और रेडिएटर को खुद साफ करने लगी.
ब्लीच और माल्ट विनेगर को जैसे मिलाया
पहले तो उसने कॉटर पैड से सफाई की, लेकिन देखा कि साफ होने की जगह दाग चमकीले नारंग रंग के हो गए. इससे एम्मा वेल्श डर गईं. उन्होंने सुना था कि ब्लीज से इसकी सफाई हो जाती है. उसने ब्लीच और माल्ट विनेगर को एक साथ जैसे ही मिलाया, जहरीली गैस निकलने लगी. गैसे जैसे ही एम्म की नाक तक पहुंची, वो बेहोश हो गईं. कुछ देर बाद जब होश आया तो उन्होंने गूगल किया. सोशल मीडिया पर लोगों से पूछा. पता चला कि दोनों को मिलाने से खतरनाक क्लोरीन गैस बन गई. इसी से मेरा गला जल रहा था. मैंने तुरंत बालकनी की खिड़की खोली, लेकिन मैं डर गई थी.